gruhpravesh jaane fal जाने फल ग्रह प्रवेश का

February 6, 2020

gruhpravesh jaane fal जाने फल ग्रह प्रवेश का

गृह वास्तु पूजन का फल

नवीन घर का प्रवेश उत्तरायण सूर्य में वास्तु पुजन करके ही करना चाहीये | उसके पहले वास्तु का जप यथाशक्ती करा लेना चाहिये | शास्त्रानुसार गृह प्रवेश में माघ ,फाल्गुन ,वैशाख, ज्येष्ठ , आदि मास शुभ बताये गये है | माघ महीने में प्रवेश करने वाले को धन का लाभ होता है | जो व्यक्ति अपने नये घर में फाल्गुन मास में वास्तु पुजन करता है , उसे पुत्र,प्रौत्र और धन प्राप्ति दोनो होता है | चैत्र मास में नवीन घर में रहने के लिये जाने वाले को धन का अपव्यय सहना पडता है | गृह प्रवेश बैशाख माह में करने वाले को धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है | जो व्यक्ति पशुओ एवँम पुत्र का सुख चाहता हो, ऐसे व्यक्ति को अपने नये मकान मे ज्येष्ठ माह में करना चाहिए | बाकी के महीने वास्तु पुजन व गृह प्रवेश में साधारण फल देने वाले होते हैं| शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से लेकर कृष्णपक्ष की दशमी तिथी तक वास्तुनुसार गृह प्रवेश वंश वृध्दि दायक माना गया है | धनु मीन के सुर्य यानी के मळमास में भी नये मकान में प्रवेश नहीं करना चाहीए | पुराने मकान को जो व्यक्ति नया बनाता है , और वापस अपने पुराने मकान में जाना चाहे , तब उस समय उपरोक्त बातों पर विचार नहीं करना चाहीए | जिस मकान का द्वार दक्षिण दिशा में हो तो गृह प्रवेश एकम् , छठ , ग्यारस आदि तिथियों में करना चाहिए | दूज , सातम् और बारस तिथि को पश्चिम दिशा के द्वार का गृह प्रवेश श्रेष्ठ बतलाया गया है|

गृह वास्तु में कलश शुद्धि लगन शुभ समय देखकर ही ग्रह प्रवेश करना चाहिए पति पत्नी का चंद्रमा अष्टम बारवा नहीं होना चाहिए ब्राह्मणों के द्वारा मंगलाष्टक ध्वनि शांति पाठ के द्वारा गृह प्रवेश करें गृह प्रवेश में गणेश गौरी पन्या वाचन षोडश मातृका सप्त घृत मातृका गृह वास्तु मंडल महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती 64 योगिनी क्षेत्रपाल 52 भैरव स्थापन सर्वतो भद्र मंडल देवता मंडल सूर्या दिन नवग्रह मंडल असंग याद रूद्र देवता इन देवताओं का आवाहन स्थापन प्रतिष्ठा पूजन हवन करके ब्राह्मण भोजन इत्यादि कर्म करना चाहिए जितना बने नए घर में दान पूर्ण करके उसमें निवास करें

पंडित ओम प्रकाश शर्मा

ज्योतिषाचार्य

उज्जैन महाकाल वन

9977742280

www.ompandit.com

Gallery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

There are serious errors in your form submission, please see below for details.