जल में डूबने के योग फांसी लगाने के योग

May 20, 2020

जल में डूबने के योग फांसी लगाने के योग

फाँसी लगाकर अथवा जल में डूबकर मरने के योग ।। the yoga of the death by hanging or drowning in water.

 

मित्रों, किसी जन्मकुण्डली में कर्क राशि का मंगल अष्टम भाव में बैठा हो तो जातक पानी में डूबकर आत्महत्या कर लेता है ।।

धनु लगन हो लग्न में चंद्रमा हो अष्टम में मंगल हो कर्क राशि का तो भी जातक की मृत्यु जल् से होती है

मित्रों, शनि कर्क एवं चन्द्रमा मकर राशि में हो तो जल से अथवा जलोदर से मृत्यु होती है । शनि चतुर्थस्थ, चन्द्रमा सप्तमस्थ और मंगल दशमस्थ हो तो कुएं में गिरने से मृत्यु होती है ।।

स्त्री की जन्म कुण्डली में सूर्य एवं चन्द्रमा लग्न से तृतीय, षष्ठम, नवम अथवा द्वादश भाव में स्थित हो और पाप ग्रहों की युति या दृष्टि हो तो ऐसी महिला फाँसी लगाकर या जल में कूद कर आत्म हत्या कर लेती है ।।

 

किसी महिला की जन्मकुण्डली में मंगल दुसरे भाव में हो, चन्द्रमा सप्तम भाव में हो और शनि चतुर्थ भाव में हो तो स्त्री कुएं, बाबड़ी 

पंडित ओम प्रकाश शर्मा

ज्योतिषाचार्य उज्जैन महाकाल वन

www.ompandit.com

09977742288

Gallery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

There are serious errors in your form submission, please see below for details.