महामृत्युंजय जाप { maha mrityumjaya jap }

March 2, 2017

महामृत्युंजय जाप { maha mrityumjaya jap }

क्या है महामृत्युंजय जाप ???

सावन के महीने में महामृत्युंजय करने से समस्त नवग्रह की शांति हो जाती है भविष्य में आने वाली सभी समस्या का समाधान हो जाता है जिनके घर महामृत्युंजय की पूजा होती है उस घर में भगवान शिव का वास होता है इस कारण उस घर में भूत-प्रेत कभी नहीं आते दुख दरिद्र कभी नहीं आते भगवान शिव की कृपा से घर में शांति बनी रहती है !!

** घर का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और समझती इलाज कराने के बाद में भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा है तो भगवान मृत्युंजय का जाप घर में कराना चाहिए
*जिन घर में आर्थिक तंगी चल रही है प्रयास करने के बाद में भी नौकरी नहीं लग पा रही जॉब के लिए परेशान हो रहै है वह व्यक्ति कहीं मृत्युंजय का जाप करा ले तो उसके घर में धन धान्य की वृद्धि होगी

रुद्राभिषेक- विधान-एक सम्पूर्ण जानकारी-

रूद्र अर्थात भूत भावन शिव का अभिषेक
शिव और रुद्र परस्पर एक दूसरे के पर्यायवाची हैं।
शिव को ही रुद्र कहा जाता है क्योंकि- रुतम्-दु:खम्, द्रावयति-नाशयतीतिरुद्र: यानि की भोले सभी दु:खों को नष्ट कर देते हैं।
हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दु:खों के कारण हैं।
रुद्रार्चन और रुद्राभिषेक से हमारे कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता है तथा भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है और उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है।
रूद्रहृदयोपनिषद में शिव के बारे में कहा गया है कि
सर्वदेवात्मको रुद्र:
सर्वे देवा: शिवात्मका:
अर्थात् :- सभी देवताओं की आत्मा में रूद्र उपस्थित हैं और सभी देवता रूद्र की आत्मा हैं।
हमारे शास्त्रों में विविध कामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक के पूजन के निमित्त अनेक द्रव्यों तथा पूजन सामग्री को बताया गया है।
साधक रुद्राभिषेक पूजन विभिन्न विधि से तथा विविध मनोरथ को लेकर करते हैं।
किसी खास मनोरथ कीपूर्ति के लिये तदनुसार पूजन सामग्री तथा विधि से रुद्राभिषेक की जाती है।

रुद्राभिषेक के विभिन्न पूजन के लाभ इस प्रकार हैं-

परन्तु विशेष अवसर पर या सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि आदि पर्व के दिनों मंत्र गोदुग्ध या अन्य दूध मिला कर अथवा केवल दूध से भी अभिषेक किया जाता है।
विशेष पूजा में दूध, दही, घृत, शहद और चीनी से अलग-अलग अथवा सब को मिला कर पंचामृत सेभी अभिषेक किया जाता है।
तंत्रों में रोग निवारण हेतु अन्य विभिन्न वस्तुओं से भी अभिषेक करने का विधान है।
इस प्रकार विविध द्रव्यों से शिवलिंग का विधिवत् अभिषेक करने पर अभीष्ट कामना की पूर्ति होती है।
इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी पुराने नियमित रूप से पूजे जाने वाले शिवलिंग का अभिषेक बहुत हीउत्तम फल देता है।
किन्तु यदि पारद के शिवलिंग काअभिषेक किया जाय तो बहुत ही शीघ्र चमत्कारिक शुभ परिणाम मिलता है।
रुद्राभिषेक का फल बहुत ही शीघ्र प्राप्त होता है। विद्वानों ने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गयी है। पुराणों में तो इससे सम्बंधित अनेक कथाओं का विवरण प्राप्त होता है
रावण ने अपने दसों सिरों को काट कर उसके रक्त से शिवलिंग का अभिषेक किया था तथा सिरों को हवन की अग्नि को अर्पित कर दिया था। जिससे वो त्रिलोकजयी हो गया।
भष्मासुर ने शिव लिंग का अभिषेक अपनी आंखों के आंसुओ से किया तो वह भी भगवान के वरदान का पात्र बन गया।

रुद्राभिषेक करने की विशेष तिथियां-

कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, चतुर्थी, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, द्वादशी, अमावस्या, शुक्लपक्ष की द्वितीया, पंचमी, षष्ठी, नवमी, द्वादशी, त्रयोदशी तिथियों में अभिषेक करने से सुख-समृद्धि संतान प्राप्ति एवं ऐश्वर्य प्राप्त होता है।
कालसर्प योग, गृहकलेश, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट सभी कार्यो की बाधाओं को दूर करने के लिए रुद्राभिषेक आपके अभीष्ट सिद्धि के लिए फलदायक है।
किसी कामना से किए जाने वाले रुद्राभिषेक में शिव-वास का विचार करने पर अनुष्ठान अवश्य सफल होता है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है।
प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, अष्टमी, अमावस्या तथा शुक्लपक्ष की द्वितीया व नवमी के दिन भगवान शिव माता गौरी के साथ होते हैं, इस तिथिमें रुद्राभिषेक करने से सुख-समृद्धि उपलब्ध होती है।
कृष्णपक्ष की चतुर्थी, एकादशी तथा शुक्लपक्ष की पंचमी व द्वादशी तिथियों में भगवान शंकर कैलाश पर्वत पर होते हैं और उनकी अनुकंपा से परिवार मेंआनंद-मंगल होता है।
कृष्णपक्ष की पंचमी, द्वादशी तथा शुक्लपक्ष की षष्ठी व त्रयोदशी तिथियों में महादेव नंदी पर सवार होकर संपूर्ण विश्व में भ्रमण करते है।अत: इन तिथियों में रुद्राभिषेक करने पर अभीष्ट सिद्ध होता है।

ज्योर्तिलिंग-क्षेत्र एवं तीर्थस्थान में तथा शिवरात्रि-प्रदोष, श्रावण के सोमवार आदि पर्वो में शिव-वास का विचार किए बिना भी रुद्राभिषेक किया जा सकता है।
वस्तुत: शिवलिंग का अभिषेक आशुतोष शिव को शीघ्र प्रसन्न करके साधक को उनका कृपापात्र बना देता है और उनकी सारी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं।
रुद्राभिषेक से मनुष्य के सारे पाप-ताप धुल जाते हैं। स्वयं श्रृष्टि कर्ता ब्रह्मा ने भी कहा है की जब हम अभिषेक करते है तो स्वयं महादेव साक्षात् उस अभिषेक को ग्रहण करते है।
संसार में ऐसी कोई वस्तु, वैभव, सुख नही है जो हमें रुद्राभिषेक करने या करवाने से प्राप्त नहीं हो सकता है ।।

Gallery

29 Comment

Jay shree mahakal. Hari Om.

Lakhan dharma

Jay shree mahakal. Hari Om.

Lakhan dharma

Guruji made a very good worship, I was very happy with you

Banti

Guru ji very well done the worship ceremony and thank you very much, Shamjay

Shelesh viyash

guru ji hamre bhi karana he mah mrtynjay jaap

ashok

guru ji hamre bhi karana he mah mrtynjay jaap

ashok

I am very happy with the puja havan and the astrology of these by talking to the Guru, thank you very much

Devapuri

Pandit ji very well gave peace to Kaal Surf Dosh, thank you very much to Pandit ji

Surashshsankhal

Bahut hi shundar Jaap Pujan havn ki jankari he

Mira

Guru ji worshiped very well in my village vrei nais

Mira

Bahut अच्छी जानकारी दी गुरु जी आप ने आप का धन्यवाद

जितेन

Bahut shundar haven pujan jaap abhisek

Bhawna

Bahut shundar guru hi bahut achaa

Kamesvr

Bahut shundar jaap pujan havn

Vishal

Through the horoscope, Guru Ji told me the exact way, which also gave me a solution

Jitender Sharma

Guru ji did not contact me with your words in peace in peace

Abhishek

Guru ji did not contact me with your words in peace in peace

Abhishek

Panditji shamjay in the view of horoscope

Shatish

Guru ji is very happy in worship work very well

shuresh

Bahut ache se jaap ho rha he gyru ji ke duvra

Mahesh

Bahut sunder jaap pujan han ujjain

Rohit sharma

Bahut hi shundar jaap havn kaam

Rajesh

Guru ji saw the horoscope very well and also did the makeup

Shonu

Guru ji resolved the horoscope very peacefully.

Banti giru

Veri nais baba ke jaap pujan anusthan ho rha he

Aayush giri

महाकाल की नगरी में मां भगवती क्षिप्रा के नारे मनकामेश्वर महादेव की चरणों में बैठकर जाप हुआ उसका संपूर्ण शुभ फल प्राप्त हुआ भगवान मनकामेश्वर सभी की मनोकामना पूर्ण करें

Ankit.

बहुत सुंदर ब्राह्मणों के द्वारा महामृत्युंजय जप अनुष्ठान जीवन में कराते रहना चाहिए जिससे हमारे जीवन में आने वाली घटनाएं विघ्न बाधाएं अकाल मृत्यु से हम बच सके

Esvar

Mahamrityunjay Jap karane se a sabhi manokamna purn Hoti hai sabhi garhhamare Anukul hote Hain Bholenath ka Aashirwad hamare Parivar per banaa rahata hai

Anirudh

Brahman ke dwara mahamrityunjay Jap anushthan karvane se hamari aayog Yash kirti vardhan bhagwan bholenath kripa badhati hai bahut Sundar likha Jay Shri Ram

Govind Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

There are serious errors in your form submission, please see below for details.