सूर्य ग्रहण 26-12- 2019 को

December 23, 2019

26 - 12 - 2019???? ???? ????सूर्य ग्रहण ???? ???? ????
????श्री गणेशाय नमः????
आप सभी लोगो को सूचित करते है. कि दिनांक 26 - 12 - 2019 दिन गुरुवार को ????सूर्य ग्रहण है.जिसका सूतक 25 - 12 - 2019 को रात्रि 08 : 00 P. M से लग जायगा और ????ग्रहण का समय 26 - 12 - 2019 को प्रातः 08 : 17 A.M से प्रातः 10 : 57 A.M तक है. प्रारम्भ. 08 : 17 A.M मध्य 09 : 37 A.M उन्मीलन 10 : 57 A.M पर होगा .कुल पर्वकाल जो है वह 02 : 40 P. M तक चलेगा. सेतुबन्ध रामेश्वर कन्याकुमारी आदि जगहों पर सूर्य ग्रसता हुआ दिखाई देगा . ????ग्रहण के सूतक से अन्त तक बालक वृध्द और रोगियों को छोड़कर अन्य किसी को भोजन शयनादि नही करना चाहिये.जिन महिलाओ के उदर मे शिशु पल रहे है उन को चाकू छुरी इत्यादि का प्रयोग नही करना चाहिये.और साड़ी के पल्लू में गेरू लगाना चाहिए ग्रहण अवलोकन न करे तो अच्छा रहेगा.
ग्रहण के सूतक के समय से देव दरशन पूजा पाठ बन्द रहेगे . ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान ग्रहण के मध्य मे हवन पूजा पाठ और समाप्ति के समय दान करना चाहिये समाप्त होने पर पुनः वस्त्र सहित स्नान करने पर प्राणी शुध्द होता है ये शास्त्रो का कथन है. ग्रहण में किया गया जप,तप, दान,पूजा,पाठ आदि अनन्त फल देना वाला होता है. ग्रहण धनु राशि में होने के कारण से कुम्भ, वृष, कन्या, तुला के लिये शुभ है तथा मकर, मिथुन, सिंह, के लिये मध्यम रहेगा तथा शेष राशियों के लिए शुभ नही कहा जा सकता है. लेकिन पूजा पाठ से पुण्य अर्चन करने वाले दोष मुक्त हो कर सुख शान्ती प्राप्त करेगें .
????????????????????????????
पंडित ओम प्रकाश शर्मा
उज्जैन महाकाल वन
mo.99777-42288
www.ompandit.com
सभी शिव भक्तों से निवेदन है कि आप लोग प्रातः जल्दी उठकर 8:00 से 11:00 में अपने गुरु मंत्र का अपने इष्ट मंत्र का अपने ग्रहों का महामृत्युंजय जाप गायत्री जाप हवन पूजन आदि मन लगाकर करें क्योंकि ग्रहण में पूजन जाप हवन आदि का फल अनंत गुना बताया है सभी से यही प्रार्थना है कि 8:00 से 11:00 में भगवान का भजन करें जाp पूजन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

There are serious errors in your form submission, please see below for details.